पटवार भवन का उद्घाटन हुआ संम्पन्न

मुण्डावर। पटवार भवन का निर्माण भूपसिंह, रामभरोस व इंद्रजीत ने अपने पिता श्योनारायण यादव व माता पार्वती देवी की इच्छा अनुसार अपने दादा स्वर्गीय फूसाराम व दादी गौरा देवी की पुण्य स्मृति में करवाया। महंत शुभनाथ जी महाराज बाबा धोकलनाथ आश्रम छापुर के सानिध्य में इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महंत बालक नाथ सांसद अलवर, बलवीर छिल्लर जिला प्रमुख अलवर, अध्यक्षता मनजीत धर्मपाल चौधरी विधायक मुंडावर के प्रतिनिधि अमित चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि कविता मेजर ओपी यादव, ललित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।