नव भारत साक्षरता स्वयं सेवी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 

Jan 29, 2025 - 20:45
 0
नव भारत साक्षरता स्वयं सेवी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 

जयपुर टाईम्स 

चाकसू:- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झापदा कला में एकदिवसीय नव भारत साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला को स्वयंसेवकों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राम‌लाल मीणा रहे। उपप्रधानाचार्य ओमशंकर शर्मा ने माँ शारदे का दीप जलाकर शुभारंभ किया। साक्षरता प्रभारी‌ कैलाश चन्द्र मीणा ने स्वयंसेवक को अपने कृत्वय एवं दायित्त्वों के बार मे विस्तार से जानकारी दी गई। दक्ष प्रशिक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा ने साक्षरता के सम्पूर्ण घटकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एवं उनकों बताया कि 18 वर्ष के उपर की आयु वर्ग से उपर के महिला पुरुषों को निरक्षर से साक्षर करने का संकल्प एवं शपथ दिलवाई गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।