चेयरमैन सैनी को स्टे मिलने पर कस्बे में समर्थकों ने किया जगह जगह स्वागत..

उदयपुरवाटी।
चेयरमैन सैनी को 25 जुलाई को बागवान भर्ती नियम विरुद्ध पाने पर निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद गुरुवार 10 अगस्त को हाईकोर्ट सुनवाई में बागवानों का चेयरमैन से कोई रिश्ता नही रहने पर चेयरमैन सैनी को स्टे मिला है। 31 अगस्त को मामले में फिर सुनवाई होगी। चेयरमैन सैनी के उदयपुरवाटी आगमन पर भैरों घाट,सरकारी अस्पताल,शाकम्भरी गेट,घुमचक्कर, पीएनबी बैंक के पास,सब्जी मंडी,चुंगी न.3,टिटेडा, सात बती, व निज आवास पर सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया,समर्थकों ने माला पहनाकर डीजे के साथ स्वागत किया गया। शाकम्भरी गेट पर भाजपा नेता सन्दीप सैनी की अगुआई में जेसीबी के ऊपर बैठ चेयरमैन सैनी को 21 किलो की माला पहनाई गई। चेयरमैन सैनी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है और सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही सोमवार को वापस कुर्सी संभालेंगे। पार्षद माहिर खान,राधेश्याम रचेता,दिनेश सैनी,महेंद्र सैनी,पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया,बलाराम सैनी,कुलदीप कटारिया, अमित अली कच्छावा,भागीरथमल सैनी,गोपाल सैनी,व शीशराम सैनी,मुकेश सैनी,मुकेश भाया,पिन्टू सैनी,राजेन्द्र सैनी,मुकेश सैनी,सुनील राजोरिया,मनोहर सैनी,राजेन्द्र सैनी,पिन्टू सैनी।