ओमनाथ महाराज ने किया द पिज्जा डाइन का शुभारंभ  

Jun 10, 2024 - 22:39
 0


चूरूः सुभाष चौक पर रविवार को स्टाइलों कॉम्प्लेक्स में द पिज्जा डाइन का भव्य उद्घाटन चंचल नाथ टीले झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ओमनाथ महाराज ने कहा कि बेहतर क्वालिटी और व्यवहार ही व्यापारी की पहचान होती है। प्रोपराइटर गौतम सैनी ने बताया कि यहां हर प्रकार की रेसिपी में पिज्जा बर्गर सहित सभी प्रकार के फास्ट फूड, पेय पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक, जूस, शेक, केक सहित अनेक आईटम एक ही छत के नीचे हमारे रेस्टोरेंट पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मुरारी लाल सैनी, जयंत परिहार, श्रवण सैनी, वरिष्ठ समाज सेवी लक्ष्मण सैनी, नेमीचंद सैनी, राजकमल सैनी, विष्णु सैनी, मास्टर श्रवण आसेरी, सोनू सहित बड़ी संख्या में षहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।