एलएचवी, एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों का धरना जारी

चूरू| कलेक्ट्रेट के आगे एलएचवी, एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है | संघ की बाला राठौड़ ने बताया कि हम कई दिनों से धरने पर बैठे है, लेकिन हमारी तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। एएनएम नर्सिंग की 2800 से 3600, एलएचवी की 3600 से 4200 व 4800 से 5200 ग्रेडपे किया जावे। एलएचवी और एएनएम का पदनाम परिवर्तन किया जावे| सरदारशहर ब्लॉक अध्यक्ष भरतेरी ने बताया कि राज्य सरकार अगर इन तीन बिंदुओं पर ध्यान नही देगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर चूरू ब्लॉक अध्यक्ष शारदा, सरदारशहर की मदनी, तारानगर की सुमित्रा, सुजानगढ़ की सुमन, उर्मिला, सुजाता व सुलोचना सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद थे ।