रावतसर में मनाया गया निर्जला एकादशी का पर्व --नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉ रूमा देवी ने पीपल की पूजा। 

Jun 18, 2024 - 21:45
 0


--बाडमेर --ग्राम पंचायत रावतसर मुख्यालय पर मंगलवार को  महिला एवं पुरुषों द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही  दान पुण्य कर निर्जला एकादशी व्रत मनाया गया। इस अवसर पर 
पीपल, तुलसी एवं शमी वृक्षों में जल सींचकर पर्यावरण संरक्षण में महिलाएं बन रही सहभागी
कन्याओं को फल, वस्त्र एवं नगदी भेंट करके लिया जा रहा दान पुण्य का लाभ प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉ रूमा देवी ने भी रावतसर पहुंचकर पीपल की पूजा अर्चना की और महिलाओं के साथ हरजस किए। 
कस्बे के मठ मंदिरों में लग भारी भीड़ पूजा अर्चना एवं साधु संतों से ले रहे आशीर्वाद
ग्रीष्म ऋतु में ज्येष्ठ माह की शुक्ल एकादशी को निर्जल रहकर उपवास एवं दान पुण्य की है परम्परा
कस्बे के मुख्य बाजार में कई जगहों पर शीतल जल और शरबत के स्टाल लगाकर लोग कर रहे धर्म लाभ 
कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जा रहा निर्जला एकादशी का पर्व कस्बे में मेले जैसा माहौल दिनभर रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।