नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पहले की जनसुनवाई फिर लगाए भाजपा की राज्य सरकार पर आरोप

Dec 31, 2024 - 21:07
 0
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पहले की जनसुनवाई फिर लगाए भाजपा की राज्य सरकार पर आरोप


अलवर। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पेयजल समस्या, बिजली आपूर्ति, सड़क निर्माण और सामाजिक सुरक्षाओं से संबंधित शिकायते लोग बड़ी संख्या में लेकर पहुंचे। जूली ने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार और उनके मंत्रियों को उद्घाटन और शिलान्यास एवं सरकार की उपलब्धियां गिनाने से फुर्सत नहीं है, इधर जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद और विधायक जनता की समस्याओं के समाधान की बजाय सरकार का बखान करने का ढोल पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में पानी और बिजली की समस्याओं ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालय में चक्कर काट रही है लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के स्थान पर आश्वासन के कोरे छींटे दिए जा रहे हैं।
जूली ने भाजपा के जनप्रतिनिधियो द्वारा जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास केवल झूठ के पुलिंदे के सिवा कुछ नहीं है जिससे निराश जनता हमारे पास उम्मीद भरी आस लेकर पहुंच रही है क्योंकि चाहे राज बदल गया हो कांग्रेस पार्टी की जनसुनवाई से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जलदाय और बिजली विभाग सर्दी के मौसम में भी आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने एक दिन पूर्व ही अलवर ग्रामीण सहित प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराबे पर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।