नेता प्रतिपक्ष जूली के जन्म दिन पर 30 नवंबर को होंगे अनेक आयोजन

अलवर। टीकाराम जूली फेंस क्लब की ओर से हर वर्ष की भांति 30 नव बर 2024 को नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा एवं विधायक अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली का 44वां जन्मदिन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जय कृष्ण क्लब अलवर में मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
मिश्रा ने बताया कि 30 नव बर को होनेे वाले कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व केंन्द्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी आसाम तथा मध्यप्रदेश जितेन्द्र सिंह रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रात: 7 बजे श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद श्री त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं प्रात: 8 बजे श्री गुरुद्वारा साहब, खण्डेलवाल धर्मशाला के सामने, अलवर में तथा प्रात: साढ़े 8 बजे नगर निगम अलवर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रात: पौने 9 बजे मदर टेरेसा होम में फल वितरण (पुराना कटला) किया जाएगा, तथा प्रात: साढ़े 9 बजे इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन वितरण (पुराना कटला) किया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि इसके बाद प्रात: 10 बजे रक्तदान शिविर शुभारंभ (जय कृष्ण क्लब बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, इसके बाद गौशाला में चारा वितरण, स्टेशन रोड़ तथा प्रात: 10 बजे श्री हनुमान जी के मन्दिर में पूजा अर्चना एवं सैय्यद बाबा की मजार पर चादर चढाने का कार्यक्र मोती डूंगरी, अलवर में किया जाएगा
योगेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि उक्त आयोजन के दौरान प्रात: 11 बजे राजीव गांधी पार्क मोती डूगंरी में पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसके बाद राजीव गांधी चिकित्सालय में फल वितरण, शाम को 6 बजे नि:शुल्क भोजन वितरण, विजन संस्थान, बिजलीघर सर्किल पर किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को ही 7 बजे क बल वितरण, अलवर शहर में होगा। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे शहीद स्थल पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा।
उक्त कार्यक्रम में सभी आगंतुकों से अपील की गई है कि फूल गुलदस्ते उपहार आदि के स्थान पर जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपडे, जूते-चप्प्ल, स्टेशनरी कॉपी किताब पेन पेंसिल आदि लाने का आग्रह किया गया है ताकि जरूरत मंद लोगों की मदद जा सके।