मूंगफली और मूंग की तुलाई बंद: सरदारशहर मंडी में बारदाना की किल्लत पर किसानों का हंगामा   - मुख्य गेट पर ताला लगाकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन

Dec 18, 2024 - 20:59
 0
मूंगफली और मूंग की तुलाई बंद: सरदारशहर मंडी में बारदाना की किल्लत पर किसानों का हंगामा   - मुख्य गेट पर ताला लगाकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन

सरदारशहर। कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र पर बुधवार को बारदाना खत्म होने के कारण मूंगफली और मूंग की तुलाई बंद हो गई, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया। परेशान किसानों ने मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की।  

किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर उन्हें बाजार भाव से अधिक मूल्य मिलने के कारण खरीद केंद्र पर भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। लेकिन राजफेड की लापरवाही के चलते बारदाना समय पर उपलब्ध नहीं हो सका, जिससे तुलाई रुक गई और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता सांवरमल जाखड़ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बारदाना उपलब्ध नहीं हुआ तो किसान मुख्य सड़क पर जाम लगाने को मजबूर होंगे। किसानों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।  

समस्या समाधान के प्रयास: 
सरदारशहर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद छिरंग ने जयपुर में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया और तुरंत बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की।  

सरदारशहर एसडीएम दिव्या चौधरी ने बताया कि राजफेड अधिकारियों को पत्र लिखकर तुरंत बारदाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसानों की उपज की तुलाई जल्द शुरू हो सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।