श्री बालाजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

Feb 6, 2023 - 16:33
 0
श्री बालाजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा


सीकर। रविवार को कंवर पूरा रोड स्थित श्रीबालाजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने श्रीबालाजी मंदिर मे बालाजी महाराज की ओर शिव परिवार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें सीकर विधायक राजेंद्र  पारीक एवं उनके पुत्र अंश आनंद पारीक मदन भामु प्रोग्राम में  पधारे उनके स्वागत और सत्कार में बालाजी बिल्डर्स के पार्टनर्स रघुनाथ रणवा गणपत ओला बनवारी ख्यालिया सुशील माटोलिया हरलाल सिंह खीचड़ बलवीर रणवा विश्वनाथ भादू पोता महेंद्र भादू पोता नरेन्द्र खीचड़ प्रोग्राम में सम्मिलित रहे। इस अवसर पर पाटनर्श ने आए हुए अतिथियों का सम्मान और सत्कार किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।