अवैध कब्जे की आशंका को लेकर बैठक आयोजित

Aug 9, 2023 - 15:48
 0
अवैध कब्जे की आशंका को लेकर बैठक आयोजित

तारानगर

तारानगर के क्रय विक्रय सहकारी समिति में अवैध कब्जे की आशंका को लेकर तारानगर के सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने बैठक की। क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जोँ को रोकने को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। मोहरसिंह ज्याणी, राकेश जांगिड़, मनफुल बैद, पन्नालाल पूनियाँ, त्रिलोक रेगर, भगतसिंह भाकर, नोरंग धीनवाल, सहीराम महला, रूपाराम बेनिवाल, विकास श्योरान, राकेश टाक, पंकज जांगिड़, विनोद पूनियाँ, जगदीश दायमा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।