विशाल भगवा वाहन रैली व रामनवमी शोभायात्रा के लिए ‌मातृशक्ति ने किया जनसंपर्क

Mar 18, 2023 - 15:13
 0
विशाल भगवा वाहन रैली व रामनवमी शोभायात्रा के लिए ‌मातृशक्ति ने किया जनसंपर्क

   सीकर। भारतीय हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में 22 मार्च को होने वाली भगवा वाहन रैली  व  30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा  के लिए श्री गोपीनाथ मन्दिर में भारतीय हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की सह संयोजिका ज्योति तनवानी  व मातृशक्ति ने महिला मण्डली व भक्तों से जनसंपर्क करके सभी  को आमंत्रण दिया ।ज्योति तनवानी ने बताया कि सभी धर्म प्रेमीगण में खासा उत्साह हैं।वाहन रैली व शोभायात्रा के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। बैठक में संतोष खंडेलवाल सरोज कलावटिया सुनीता शर्मा संतोष मिश्रा उर्मिला शर्मा कविता थदानी सुशीला शर्मा आदि उपस्थित थी

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।