महिला को आत्महत्या के लिए बाध्य करने वाला गिरफ्तार 

Oct 27, 2024 - 21:33
 0


जयपुर टाइम्स 
रतनगढ़। एक महिला को आत्महत्या करने के लिए बाध्य करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। प्रकरण के अनुसार 23 अगस्त 2024 को नाहरसिंह राजपूत निवासी मेलूसर ने पुलिस थाना में हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि 21 अगस्त की मध्य रात्रि को कमलेश पुत्र भैराराम नायक निवासी मांगासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू ने ढाणी गोगासर में घुसकर कमरे में सोई हुई उसके भाई मनोहरसिंह की पत्नी मनोज कंवर को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया और सोने-चांदी के जेवरात व 70-80 हजार रुपए की भी चोरी कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तथा मनोज कंवर की तलाश की। उसी दौरान कमलेश नायक ने मनोज कंवर को बहला-फुसलाकर 27 अगस्त को कीटनाशक जहर पिला दिया। दौरान ईलाज मनोज कंवर ने 28 अगस्त को पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। अनुसंधान के बाद 20 वर्षीय कमलेश नायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ और उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।