मालाखेडा नगर पालिका की हुई विधिवत शुरूआत

Jun 30, 2023 - 15:45
 0
मालाखेडा नगर पालिका की हुई विधिवत शुरूआत

नगर पालिका बनने से मालाखेडा का होगा तेजी से विकास

राज्य सरकार द्वारा बडी संख्या में कस्बों को नगर पालिका घोषित की है जिससे वहां पर होंगे विकास के आयाम स्थापित - मंत्री जूली

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर प्रदेश के विकास को गति देने का सराहनीय कार्य किया है।
मंत्री जूली ने मालाखेडा में नगर पालिका का फीता काटकर नगर पालिका की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले को तरजीह देते हुए विभिन्न विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए अलवर ग्रामीण की परिकल्पना अब साकार हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तर्ज पर अब यहां विकास कार्य संभव हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर ग्रामीण सहित पूरे प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित कर पूरे देश में एक नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद अब मालाखेडा के आसपास के गांवों में निवास कर रहे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं तथा बालिकाओं की उच्च शिक्षा को निःशुल्क करने जैसे ऐतिहासिक
फ़ैसले लिए गए हैं। 

मालाखेडा बना सुविधाओं का हब

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मालाखेडा क्षेत्र को विशेष सौगात देते हुए सुविधाओं के हब के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि मालाखेडा क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए क्षेत्र की तहसील बनाने की मांग वर्षों पुरानी को पूरा कर मालाखेडा में न केवल तहसील बनाई गई, बल्कि उपखण्ड कार्यालय खोलकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है जिससे आमजन को अपने कार्य कराने में सहूलियत हुई है। उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा में इसी सरकार के द्वारा पंचायत समिति सरकारी महाविद्यालय, एसीजीएम कोर्ट, पुलिस थाना क्रमोन्नत, सीएचसी में बैडों की संख्या में वृद्धि जैसे अनेक विकास के कार्य कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई गई है।

सीसीटीवी कैमरों का किया अवलोकन

इस दौरान मंत्री जूली ने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की लागत राशि से मालाखेड़ा के मुख्य स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन कैमरों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के साथ अपराधों पर लगाम लगाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ नई पुलिस चौकियां खोली गई है। 
पहले नगर पालिका चेयरमैन को कुर्सी पर बैठाया

मंत्री जूली ने मालाखेडा में नगर पालिका की शुरूआत करने के पश्चात पहले नगर पालिका चेयरमैन के रूप में हिम्मत सिंह चौधरी को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मालाखेडा क्षेत्र में इतने विकास के कार्य कराए गए है कि अब ग्रामीण क्षेत्र की शहर के रूप में पहचान होने लगी है। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं का विस्तार कर यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सभी सुविधाएं प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पहले चेयरमैन के रूप में इस प्रकार से काम करे कि यहां के लोग हमेशा पहले चेयरमैन के रूप में विकास कार्यों के लिए जाने। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह चौधरी ने मंत्री जूली को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह सदा समर्पित भाव से काम कर उनके विश्वास पर खरा उतरकर क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर उप चेयरमैन शिवचरण बलाई, उपप्रधान हट्या खान, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, सम्मा खान, सिद्धार्थ व्यास, राजेन्द्र व्यास, प्रतीक व्यास, दूलीचंद मीना, नरेन्द्र सावित्री मीना, लालाराम सैनी, बच्चूसिंह चौधरी, नंदलाल, लीलाराम गुर्जर, विष्णु कैलाश, भीमसिंह जोनवाल, ताराचंद, शेर मोहम्मद, रिछपाल, जितेन्द्र यादव, पेमाराम, उमरदीन खान, इमरान खान सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।