नाग पंचमी  के उपलक्ष्य पर  महा रुद्राअभिषेक व हवन सम्पन्न

नाग पंचमी  के उपलक्ष्य पर  महा रुद्राअभिषेक व हवन सम्पन्न

शाहपुरा।सावन के पवित्र मास मे कदमा महादेव प्रतापपूरा मे परम पूजनीय महाराज श्री संध्या पूरी व महाराज श्री शिवपुरी के आशीर्वाद से महाराज श्री  यशवंत गिरी महाराज के सानिध्य मे विश्व शान्ति के निमित्त  महा शिवपुराण पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं पूरे सावन माह मे ज्योतिष आचार्य पण्डित श्यामसुन्दर गर्ग कोठियाँ,पण्डित राजेन्द्र गर्ग गंगापुर,नवीन कुमार गर्ग आमली कलां के द्वारा महा शिवपुराण व रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा हैं प्रत्येक सोमवार को रूद्राभिषेक किया जा रहा हैं व आहुति प्रदान की जा रही हैं सावन मे  नाग पंचमी पर  रूद्राभिषेक व हवन किया गया। नाग पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम मे मुम्बई, कांकरोली, गंगापुर, भीलवाड़ा आदि स्थानों से भक्तों ने भाग लिया । हवन कार्यक्रम मे मुम्बई से दिनेश बाफना, अंकुश बाफना, रेशमा महावीर प्रसाद जैन, मीनाक्षी जैन,मुकेश जाट, भेरूलाल जाट, दीपक शर्मा,आमली कलां से विशाल कुमार गर्ग,विष्णु कुमार गर्ग आदि ने रुद्राभिषेक के साथ विश्व शांति यज्ञ मे आहुति प्रदान की। फिर कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम के बाद आरती भोग और महा प्रसाद वितरण किया गया।