मंदिर ठिकाना गलता जी: सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों से बढ़ेंगी सुविधाएं  

Jan 8, 2025 - 21:45
 0
मंदिर ठिकाना गलता जी: सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों से बढ़ेंगी सुविधाएं  


जयपुर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मंदिर ठिकाना गलता जी परिसर की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं प्रशासक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की।  

बैठक में नगर निगम हैरिटेज ने बताया कि 11.94 करोड़ रुपये की लागत से गलता जी परिसर में जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं। इनमें कोबल स्टोन, नाला कम पार्किंग, स्वागत द्वार, सेल्फी पॉइंट, दीवार ऊंची करने, हरियाली बढ़ाने और इतिहास के वर्णन वाले शिलापट्ट लगाने जैसे कार्य शामिल हैं।  

दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग स्थान चिन्हित करने और गलता जी से घाट के बालाजी तक पैदल पाथवे विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विशेष सफाई अभियान और वृक्षारोपण की योजना भी बनाई गई। सभी कार्य माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार समय पर पूरे करने पर जोर दिया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।