बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर की थोड़ी सी जानकारी से बचाई जा सकती है जिंदगी - डॉ कुमुद गुप्ता

- बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर की थी ट्रेनिंग
अलवर। जिले के डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर ब्रांच द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई।
सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने कहा कि हमें आमजन एवं पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग देने का मौका प्रदान किया है। गिरीश गुप्ता ने सभी रोडवेज कर्मचारियो एवं आमजन को प्रारंभिक तौर पर रेड क्रॉस सोसायटी एवं सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के बारे में एवं इनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड सीपीआर ट्रेनिंग की संक्षिप्त रूप रेखा के बारे में सभी को बताया ।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल ने बताया कि आर.टी.ओ. ऑफिस एवं कृषि उपज मंदी मोड, रोडवेज बस स्टैंड तथा बिजली घर चौराहे पर डॉक्टर कुमुद गुप्ता ट्रेनर - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच तथा सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने बेसिक लाइफ सपोर्ट , सीपीआर की ट्रेनिंग दी जिसमें आमजन को एक्सीडेंट होने पर, आगजनी होने पर सांप काटने पर, आग लगने पर, बिजली का करंट लगने पर या अन्य आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रथम उपचार देकर बचाया जा सकता है या हार्ट अटैक आने पर उसे कैसे बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक डमी के द्वारा सीपीआर यानी कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी देकर आर.टी.ओ. ऑफिस, रोडवेज कर्मचारियों तथा आमजन को समझाया गया ट्रेनिंग के दौरान सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर ब्रांच के जितेंद्र कुमार, छोटे लाल, मुकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई आमजन को समझाया कि फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग की जानकारी प्राप्त होना कितनी आवश्यक है। जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी बी सी गंगवाल जी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आमजन के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण कदम बताया वही ग्रामीणों ने भी बहुत तारीफ करते हुए जल्द ही शहर के अन्य स्थानों एवं ट्रक ड्राइवरों को इस तरह की ट्रेनिंग देने की बात कही जिस पर गिरीश गुप्ता जी ने सहमति व्यक्त करते हुए तारीख तय करके इन्फॉर्म करने के लिए कहा ! ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत नागरिकों ने सीपीआर ट्रेनिंग का प्रैक्टिकल करके भी देखा स्थानीय नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब डॉ कुमुद गुप्ता एवं गिरीश गुप्ता जी द्वारा दिए गए आमजन से सवाल भी पूछे गए ताकि पता चले कि लोगों ने कितना ट्रेनिंग सीख दी है।
ज्ञात रहे कि इस ट्रेनिंग के लिए जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी बी सी गंगवाल जी, रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल एवं सचिव डॉ रूप सिंह जी द्वारा यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत तय किया गया जिसके अंतर्गत यह ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया।