खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर खेतड़ी बाजार रहा बंद। क्रमिक अनशन 13 वें दिन भी जारी, व्यापारी बैठे क्रमिक अनशन पर।

खेतड़ी। खेतड़ी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों ने मुख्य बाजार में सभा का आयोजन कर खेतड़ी को जिला बनाओ के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकालकर खेतड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा उपखंड कार्यालय के सामने किये जा रहे क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया।क्रमिक अनशन स्थल पर संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बताया कि व्यापारी खेतड़ी को जिला बनाने के लिए पूरा समर्थन करते हैं। खेतड़ी को जिला नहीं बनाया जाता तब तक व्यापारी संघर्ष समिति को समर्थन करते रहेंगे। खेतड़ी की अनदेखी को सहन नहीं किया जाएगा खेतड़ी की जनता जाग चुकी है हमारा एक ही लक्ष्य है खेतड़ी जिला बनाओ। इस अवसर पर व्यापारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतडी व्यापारिक दृष्टि से पहले से ही पिछड़ा हुआ है। खेतड़ी को जिला न बनाकर 70 साल पहले भी अनदेखी की गई और आज भी अनदेखी की गई है इसे क्षेत्र की जनता बर्दास्त नहीं करेगी । इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने खेतड़ी बाजार बंद रखा है। सर्व समाज सेना प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सेफरागुवार ने संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए कर्मिक अनशन पर बैठे। शंकर सेफरागुवार ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी एक बड़ी रियासत रही है और उस रियासत की आज अनदेखी की जा रही है। सेफरागुवार ने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि आप खेतडी को कमजोर समझ रहे हैं। यह आपकी भूल है। आपको जो आईबी सूचना दे रही है वह गलत सूचना आपको दे रही है। आप खेतड़ी का एक बार दोबारा सर्वे करवाएं खेतड़ी जिला बनने के सभी मापदंड पूरा करती है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खेतड़ी की अनदेखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अब खेतड़ी की जनता जाग चुकी है। खेतड़ी जिला बनाओ यह हमारा हक है। जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, महामंत्री अमर चंद्र शर्मा, विद्याधर सैनी,हंसराज कुमावत, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि लीलाधर सैनी,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सीताराम कुमावत पूर्व नगरपालिका चेयरमैन उमराव कुमावत, ईश्वर पांडे, निकेश पारीक, सत्यनारायण भार्गव, डॉक्टर सोमदत्त भगत,ईश्वर पांडे,गजानंद कुमावत,राजेंद्र यादव,नगेंद्र सोडा,भवानी नायक,धर्मेंद्र सिंह तोमर,दिनेश सोनगरा, जुगल किशोर कुमावत, पवन शर्मा,गिरधारी भार्गव सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।