डीवाईएफआई व  एसएफआई के सौजन्य से निकाला केंडल मार्च...

Mar 24, 2023 - 16:13
 0
डीवाईएफआई व  एसएफआई के सौजन्य से निकाला केंडल मार्च...


शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की शहादत दिवस पर निकाला केंडल मार्च...
उदयपुरवाटी क़स्बे में घुमचक्कर पर भारत की जनवादी नौजवान सभा डी वाई एफ आई व एसएफआई तहसील कमेटी उदयपुरवाटी द्वारा शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु के 93वें शहादत दिवस पर घुमचककर सर्किल पर कैंडल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डीवाईएफआई जिला उपाध्यक्ष संदीप जीनगर,तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी, महासचिव इंद्राज,रामधन कटारिया,कैलाश तंवर,शशि राजोरिया,रवि जिंदोलिया,सुनील तंवर,सोनू सैनी,सद्दाम खोकर, एसएफआई तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल,अंकित तंवर, भरत कुमार, शेरसिंह, विकाश मीणा,अंकित कनवा,समीर खोकर,हेमंत सैनी,पंकज ,पिंटू,वीजू बागड़ी,जमील कुरेशी,विनोद,अनिल ढाका,राहुल बाबा,नानूराम,विकाश तसिड,वृंदा जीनगर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।