ग्रेटव्हाइट कंपनी के प्रेसिडेंट कैलाश डीडवानिया को किया सम्मानित

Mar 25, 2023 - 15:52
 0
ग्रेटव्हाइट कंपनी के प्रेसिडेंट कैलाश डीडवानिया को किया सम्मानित


राजलदेसर कस्बे में छाई खुशी की लहर


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर कस्बे के श्री राजलदेसर गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष गौ भक्त, समाजसेवी एवं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले ग्रेटव्हाइट कंपनी के प्रेसिडेंट कैलाश डीडवानिया को मार्क्समेन डेली संस्था  द्वारा जोकि इंटरनेशनल संस्था है जोकि इंडस्ट्री के क्षेत्र में शानदार कार्य जो कंपनी करती है उस कंपनी को प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाता है इसी के तहत ग्रेटव्हाइट कंपनी के फाउंडर मेंबर एवं प्रेसिडेंट कैलाश डीडवानिया को मोस्ट ट्रसटेड ब्रांड का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया  डीडवानिया को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित करने पर राजलदेसर कस्बे में खुशी की लहर छाई हुई हैं वही राजलदेसर कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं कस्बे की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा उनको दूरभाष पर बधाइयां दी जा रही है इसी के तहत श्री राजलदेसर गौशाला के उपाध्यक्ष गणेश रेवाड़ीया, मंत्री मंगत मल पांडिया, ललित दाधीच, हनुमान मल सोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक कुलदीप सिहाग, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मोहन सिंह, जय सिंह, विद्यालय नंबर 16 के प्रकाश जाट, महात्मा गांधी सीनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू खेड़ीवाल, यूनियन क्लब बालिका विद्यालय के रेखाराम, कपिल मीणा, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ,मंत्री मदन दाधीच, केमिस्ट एसोसिएशन के मनफूल टांडी, सचिव राकेश शर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला, ललित डीडवानिया, कपिल डीडवानिया, उमाशंकर दाधीच, श्रीराम विद्यालय के भुनेश्वर शर्मा, आदि ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।