जयपुर में फार्मासिस्ट ने नशे का इंजेक्शन देकर महिला से किया रेप: इलाज के बहाने आता था घर, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज

Apr 22, 2025 - 21:23
 0
जयपुर में फार्मासिस्ट ने नशे का इंजेक्शन देकर महिला से किया रेप: इलाज के बहाने आता था घर, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज

जयपुर: 
राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक फार्मासिस्ट ने इलाज के नाम पर विवाहिता को नशे का इंजेक्शन लगाकर कई बार उसका यौन शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच थानाधिकारी महावीर सिंह द्वारा की जा रही है।

*ड्रिप लगाने के बहाने घर आने लगा आरोपी*  
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह करणी विहार क्षेत्र में अपने पति के साथ रहती है। अक्टूबर 2024 में तबीयत खराब होने पर पति ने पास ही रहने वाले फार्मासिस्ट को बुलाया। फार्मासिस्ट ने घर आकर ड्रिप और दवाई दी, जिससे उसकी तबीयत में सुधार हुआ। कुछ समय बाद दोबारा तबीयत बिगड़ी, उस समय पति घर पर नहीं थे, तब महिला ने आरोपी को दोबारा बुलाया।

फार्मासिस्ट ने इलाज करते समय अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि तबीयत खराब हो तो सीधे उसे कॉल करे। इसके बाद महिला ने ब्लड प्रेशर हाई होने पर कई बार उसे बुलाया।

*नशे का इंजेक्शन देकर करता रहा शोषण*  
आरोप है कि फार्मासिस्ट बार-बार घर आने लगा और ड्रिप के साथ नशे का इंजेक्शन देने लगा। इंजेक्शन लगने के बाद महिला बेहोशी की हालत में चली जाती थी, इस दौरान आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। यह सिलसिला नवंबर 2024 तक चलता रहा।

इंजेक्शन के कारण महिला को नशे की लत लग गई और जब इंजेक्शन नहीं लगता तो उसे बेचैनी और घबराहट होने लगती। इस मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी लगातार उसका शोषण करता रहा।

*पति को बताई आपबीती, आरोपी ने दी थी धमकी*  
जब महिला ने आरोपी के व्यवहार का विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और किसी को कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। काफी समय तक डर के कारण चुप रहने के बाद आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने पति को पूरी घटना बताई।

पति के साथ थाने पहुंचकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मंगलवार को महिला का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज कर लिए हैं।

*पुलिस कर रही जांच*  
करणी विहार थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी और साक्ष्य जुटाने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही इस प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।