भगवा रैली को लेकर कस्बे में पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

Mar 26, 2023 - 13:51
 0
भगवा रैली को लेकर कस्बे में पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

राजलदेसर न्यू सर्विस 30 मार्च को राम नवमी के पावन पर्व पर राजलदेसर में ऐतिहासिक भगवा रैली को लेकर राजलदेसर कस्बे में बजरंग दल के जिला सह संयोजक हेमंत बजरंगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू, नरेश राठौड़, प्रदीप पांडे,विक्की सेन, शीतल खडोलिया, कुलदीप स्वामी आदि ने राजलदेसर कस्बे के गणेश मंदिर में पीले चावल चढ़ाकर उसके बाद कस्बे के मेन बाजार ,बस स्टैंड, गांधी चौक, आदि जगह पर दुकानों में जाकर पीले चावल देकर दिनांक 30 मार्च को राम नवमी के पावन पर्व पर विशाल ऐतिहासिक भगवा रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया साथ ही इस रैली में पुरुषों के लिए व्हाइट ड्रेस एवं महिलाओं के लिए पीली ड्रेस पहन कर आने का भी निमंत्रण दिया एवं जो ड्रेस कोड में आएगा उसे आयोजक कर्ताओं की ओर से भगवा साफा निशुल्क उपलब्ध कराया  जाएगा

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।