गांव गांव ढाणी ढाणी में महिलाओं ने कहा कि पानी के बिना जीना बेकार है

Apr 14, 2023 - 16:04
 0
गांव गांव ढाणी ढाणी में महिलाओं ने कहा कि पानी के बिना जीना बेकार है

जलयात्रा के तीसरे दिन महिलाओं ने भी पैदल मार्च कर नहर लाने की सरकार से मांग की

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया

        सुजलाम संस्थान के निदेशक डा. योगेश यादव के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी में निकाली जा रही आठ दिवसीय जलयात्रा के तीसरे दिन सैकड़ों महिलाओं ने भी पैदल मार्च कर सरकार से मनुहार करते हुए कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना लाने की मांग की।
डा. योगेश यादव ने कहा कि पानी समय की आवश्यकता है इसलिए श्रीमाधोपुर क्षैत्र में सरकार पेयजल एवं सिंचाई हेतु नहर लेकर आए।
पर्यावरण गतिविधि के प्रांतीय प्रमुख विवेकानंद जोशी ने कहा कि पर्यावरण व प्राणी मात्र के जीवनयापन के लिए जलयात्रा निकाली जा रही है , जनहित की मांग पूरी होनी चाहिए।
यात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि पानी जन जीवन की विकास यात्रा का अहम हिस्सा है, जलयात्रा के माध्यम से जन जागृति लाकर   कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना लाने की मांग का संकल्प पत्र भरवाकर सरकार तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
डाक्टर कविता यादव ने महिलाओं की पीड़ा को जन आंदोलन बनाकर नहर लाने की मांग की है ।
सुमन यादव और कल्पना यादव ने संयुक्त वक्तव्य देकर कहा कि परिवार ,पशु पालन एवं खेती किसानी करने के लिए नहर का आना आवश्यक है।कालांतर में नहर नहीं आयी तो मजबूरन चुनावों को बहिष्कार करना होगा।
सेवानिवृत वैज्ञानिक सीताराम सैनी ने यात्रियों का मनोबल बढ़ाया ।
थोई के अंबेडकर सभास्थल पर उपस्थित होकर टीम डाक्टर योगेश यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उसके बाद मध्याह्न भोजन व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चन्द्र सोनी व शिंभू दयाल शर्मा ने की।
 दाऊ धाम के महाराज श्री बलदेव दास जी और आसींद डूंगरी माले सर धाम देवनारायण मंदिर के महाराज श्री हेमराज जी पोष वाल ने भी जलयात्रा को अपना समर्थन दिया है।
     शुक्रवार को इधर से होकर निकली यात्रा - काला कोटा से चीपलाटा , रूप पुरा,कर डका,रामपुरा, थोई, झाड़ली, गढ़टकनेत होते हुए कल्याण पुरा में जल पंचायत करके रात्रि विश्राम किया।
शनिवार को डेरावाली, मंडू स्या, मोदयाडी, मानगढ़,दोपहर दो बजे अजीतगढ़ शहर में पहुंचेगी ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।