आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर राजगढ़ थाने में पुलिस अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग का आयोजन

Jun 13, 2023 - 16:36
 0
आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर राजगढ़ थाने में पुलिस अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग का आयोजन


सादलपुर,। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर राजगढ थाने में मंगलवार को बॉर्डर एरिया के थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की राजगढ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया की अध्यक्षता में बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें भगौड़े व स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी, जिलों में आने वाले नाकाबंदी पॉइंट्स सूचनाएं आदान प्रदान करने, कच्चे रास्तों पर हरियाणा पुलिस द्वारा की जाने वाली व्यवस्था, नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग मार्गो पर प्रतिदिन विचार विमर्श के आधार पर नाकाबंदी स्थान बदलना सुनिश्चित करने, मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगों की सूची, समन्वय मीटिंग के दौरान आपस मे एक दूसरे राज्य से सम्बंधित जिलों के वांछित, इनामी अपराधी, टॉप -10 व संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की सूचियों का आदान प्रदान करने, अपराधियों की शरण स्थली की तलाश करवाई जाकर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही करने, एक राज्य के अपराधियों द्वारा दूसरे राज्य में प्रवेश कर अपराध किये जाने की सूचनाएं आदान प्रदान कर आपसी समन्वय के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ बॉडर एरिया थानों के पुलिस अधिकाािरयों का वाटसएप ग्रुप बनाकर आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तुरन्त ग्रुप में शेयर करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में एएसपी राजगढ अशोक बुटोलिया, राजगढ डीएसपी राजगढ़ इस्लाम खान, राजगढ़ थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील पुलिस निरीक्षक राजगढ़, हमीरवास थानाधिकारी राधेश्याम, सिद्धमुख थानाधिकारी सुभाष चंद्र सहित हरियाणा बॉर्डर एरिया के लुहारू, सिवानी, बहल व झुंपा आदि पुलिस थानों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। 
फोटो-14-15-16 आगामी चुनाव 2023 को लेकर राजगढ थाने में आयोजित बॉडर मीटिंग में भाग लेते पुलिस अधिकारीगण एवं अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर चर्चा करते हुए

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।