मिलन समारोह में बाजौर ने नीमकाथाना विधानसभा में जंगल राज बताया

पाटन नीमकाथाना,(निंस.)।भारतीय जनता पार्टी नीमकाथाना के द्वारा नीमकाथाना में रविवार दोपहर मनुहार पैराडाइज के अंदर होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया।
इस दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक व राज्यमंत्री प्रेम सिंह जी बाजोर, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, नीमकाथाना उप प्रधान सुरेंद्र खरवास, पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख प्रतिनिधि दाताराम गुर्जर, दौलत राम गोयल, बाबूलाल गुर्जर, प्रमोद सिंह बाजोर, मथुरा प्रसाद संघी, सुभाष मिठारवाल, रामसिंह गुर्जर एडवोकेट, जिला परिषद सदस्य सुमित गुर्जर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अनिल लाठर, फूलचंद ,
मन्नालाल कॉमरेड, गोपाल सैनी, बिरजू मीणा सहित काफी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वर्तमान कांग्रेस सरकार के जंगलराज व भ्रष्टाचार के बारे में हजारों की सख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया तथा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया और सभी ने एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।