एक माह से चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार की चुप्पी नहीं टूटी तो आंदोलन होगा तेज

Jul 1, 2023 - 16:57
 0
एक माह से चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार की चुप्पी नहीं टूटी तो आंदोलन होगा तेज


चूरू।अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सावणी 2021 का बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर देने व कृषि कुओं पर 6 घंटे बिजली देने के लिए 2 जून से किसान अपनी मांगों को लेकर चूरू कलेक्ट्री पर एक माह से चल रहे रात दिन का पड़ाव पर सरकार की चुप्पी पर किसानों ने नाराजगी जताई है।
आन्दोलन के बीच 22 जून को राज्य सरकार के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनी इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व प्रधान रणजीत साताड़ा, महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती सहित अन्य आंदोलन में आकर आंदोलन का समर्थन किया।
किसान सभा के राज्यमंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि किसानों के आन्दोलन का एक महीना बीत गया लेकिन सरकार गुमसुम बैठी है इसका खामियाजा सरकार को रुकना पड़ेगा।
राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापति लड़ाई को और तेज करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन और तेज किया जाएगा। दोनों सरकारों से किसानों का हक दिला के ही घर जाएंगे। जिलाध्यक्ष इंद्राज सिंह, जिला मंत्री उमराव सिंह,उपाध्यक्ष रामकृष्ण छींपा,पूर्व सरपंच बेगराज मिल,घनश्याम पांडिया,जयपाल भांभू,दीपाराम प्रजापत, बिरजूराम खीचड़ व पूर्णाराम सरावग आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।