मैंने भीड़ को छोड़ दिया तो भीड़ अकेली हो जाएगी...

Mar 27, 2023 - 14:45
 0
मैंने भीड़ को छोड़ दिया तो भीड़ अकेली हो जाएगी...


नगरश्री में हुआ साहित्य गोष्ठी का आयोजन
चूरू। लोक संस्कृति शोध संस्थान नगर श्री मंे रविवार शाम को साहित्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को नगर श्री मंे पं. कंुज विहारी शर्मा स्मृति मासिक साहित्य गोष्ठी का आयोजन बनवारीलाल शर्मा ‘खामोश’ की अध्यक्षता व मोहम्मद इदरीस खत्री ‘राज’ व प्रो. डाॅ. सुरेन्द्र डी. सोनी के विशिष्ट सान्निध्य मंे हुआ। दूलदान चारण द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से गोष्ठी का आगाज हुआ। मंगल व्यास भारती ने होली के रंगों से सरोबार कविता- सद्भावांे का रंग चलो हम मिलकर  भर लंे झोली मंे..., दीपक चांदोलिया ‘कामिल’ ने दोहों के पश्चात् गजल- मैंने भीड़ को छोड़ दिया तो भीड़ अकेली हो जाएगी..., मनमीत सोनी ने गजल-ये मुरकी, ये मेंढ़े, ये खटके, ये झटके.., छनकर आती है ये सदा मैं हूं...., सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। विजयकांत शर्मा की हास्य व्यंग्य से भरपूर रचना को खूब सराहा गया। बाबू खां ‘नूर’ की गजल- लगा जब पीठ पर खंजर अदावत देखली मैंने.., राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफिर’ की कविता- आंधी तूफानांे से धराशाही हो जाते हैं बड़े-बड़े पेड़..., शब्द चमत्कार भी है, हथियार भी है, को श्रोताआंे द्वारा बहुत पंसन्द की गई। हरिसिंह ने कविता द्वारा संदेश दिया। प्रो. डाॅ. सुरेन्द्र डी सोनी ने अपनी छोटी-छोटी रचनाआंे से सबको गुदगुदाया। मो. इदरीस खत्री की गजलो-हर जर्रा अपनी जगह आफताब है, राजे दिल आपने माना के छुपा रखा है..., प्रो. कमलसिंह कोठारी ने गोगाजी, तेजाजी, पाबूजी, मेहा जी रामदेव जी आदि लोक देवताआंे के शौर्य की गाथाआंे, बलिदानांे से युक्त रचनाआंे से खूब समां बांधा। अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा खामोश की गजलों- फूलों से खुशबू लेकर जिस दिन जाएगी तितलियां., मैं नहीं दीपक तो क्या इतना भला तो कर दिया... सुनाकर खूब दाद पाई। संचालन प्रो. कमलसिंह कोठारी ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।