जयपुर-जोधपुर रेलवे स्टेशन वक्फ की जमीन कैसे? राठौड़ ने उठाए सवाल, बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का भी किया जिक्र

जयपुर-जोधपुर रेलवे स्टेशन वक्फ की जमीन कैसे? राठौड़ ने उठाए सवाल, बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का भी किया जिक्र

केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर और जोधपुर रेलवे स्टेशनों की जमीन को वक्फ बोर्ड से जोड़ने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इस मामले में स्पष्ट निर्णय लेगी। उन्होंने पूछा कि आखिर कैसे इतनी अहम सरकारी संपत्तियां वक्फ की घोषित हो गईं?  

राठौड़ ने कहा कि यह केवल जमीन का मामला नहीं है, बल्कि देश की सम्प्रभुता और जनता की भावनाओं से जुड़ा विषय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से इस मामले में पूरी जांच करवाई जाएगी और जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी के अनुसार कड़ा निर्णय लिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव और उत्पीड़न पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां धार्मिक आधार पर परेशान किया जा रहा है, जो संविधान और कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को भी गंभीरता से ले रही है और जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

राठौड़ के बयानों ने राजस्थान और देशभर में इस मुद्दे को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है, जिससे वक्फ अधिनियम और उसकी प्रक्रियाओं पर सवाल उठने लगे हैं।