कैसे बनेंगे होली के पकवान ,कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान

महिला कांग्रेस का बढ़ती महंगाई पर प्रदर्शन
अलवर
जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपये की की गई बेहताशा बढ़ोतरी से आक्रोशित महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर लेकर भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भवानी तोप चौराहे के पास स्थित मिनी सचिवालय के सामने शनिवार को जबरदस्त नारेबाजी करते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि काँग्रेस शासन में 417 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब बहुत महंगा हो गया है। जिसकी मार जनता को झेलनी पड़ रही है देश की जनता को लुभावना और झूँठा नारा देकर शासन में आई भाजपा ने आज 1103 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर कर जनता को ठगने का काम किया है। जनता पूछ रही है अब कैसे बनेंगे होली के पकवान कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में आज ग़रीब और अधिक ग़रीब होता जा रहा है और अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है जो देश को ख़तरनाक स्थिति में लेकर जा रहा है सैनी ने कहा कि मोदी सरकार की जानविरोधी नीतियों के कारण देश महँगाई ,भुखमरी ,बेरोजगारी और ग़रीबी से जूझ रहा है दूसरी ओर एक साल में ही गैस सिलेंडर के दामों में 203 रुपये बढ़ाये गए है जिससे महँगाई से आम जनता की पूरी तरह से कमर टूट गई हैं ग़रीब की थाली का निवाला भी छीना जा रहा है विरोध प्रदर्शन में लक्ष्मणगढ़ की पूर्व प्रधान शीला मीणा, प्रदेश महासचिव नर्मदा उर्फ़ लीली यादव, डॉ. राजकुमारी सुलानिया, जूहूरी खान , रेखा चौधरी, पूर्व पार्षद उर्मिला सैनी, कमला किरण सैनी, सुनीता सैनी, फूल देवी, कृष्णा देवी, सुशीला देवी, रेखादेवी , लाजवंती देवी , माया सेन, भोती देवी, शीला किशनभगत जी ,आरती देवी ,विद्या देवी, पुष्पा देवी, दया सैनी, सुनीता सैनी, पूनम सैनी , जैतूनी खान, तारा शर्मा, भगवती देवी , मंजू देवी , सरोज सैनी , बीना देवी, दिव्या सैनी ,मनीषा सैनी सहित सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई।