.केटल फीड बनाने की फैक्ट्री मे आग लगने से लाखो का माल स्वाह हुआ।

Apr 18, 2023 - 16:32
 0
.केटल फीड बनाने की फैक्ट्री मे आग लगने से लाखो का माल स्वाह हुआ।


देवली: 18 अप्रैल, मंगलवार को रीको इन्डस्ट्रीयल ऐरिये मे स्थित फैक्ट्री मे  आग लगने से लगभग 15 से 20 लाख रूपये का सामान जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब रीको एरिया स्थित बालाजी ऑयल एंड कैटल फीड इंडस्ट्रीज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग से फैक्ट्री में रखी खल, काकड़े, पशुआहार ओर मशीनरी जलकर खाक हो गई । फैक्ट्री मालिक इन्द्रराज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पवन जोशी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी बुला ली गई थी जिसने समय रहते आग पर काबू पाया जिसके चलते अधिक नुकसान होने से बच आग को नियन्त्रण किया गया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।