सुरक्षा उपकरण भी असुरक्षित -हावी होते चोर सीसी केमरे खोल ले गये ।
देवली 19 जुलाई, चोरी आदि की वारदातो से बचने के लिये लगाये जाने वाले सी सी कैमरे भी असुरक्षित हो गये हे ,चोरो की ढेडी नजर अब प्रतिष्ठानो के बाहर लगे सीसी केमरो पर होने लगी है। बस स्टेण्ड के बाहर स्थित करिश्मा मेडीकल के मालिक महेन्द्र जैन व गोयल वस्त्र भण्डार के मालिक राकेश गोयल ने बुधवार को शिकायत देवली थाने मे दी गई जिसमे बताया की 19 जुलाई को सुबह अपने प्रतिष्ठान खोलने के बाद उन्हे बाहर की ओर लगे सीसी केमरे नही दिखे बाद मे रिकार्डिंग देखी गई तो एक युवक केमरा खोल कर ले जाते हुए नजर आया ,केमरे की फुटेज मे चेहरा भी दिखाई दे रहा हे जिसके अनुसार पहचानने का प्रयास किया जा सकता हे।शहर मे हो रही चोरी की वारदातो ने पुलिस व शहरवासीयो की नाक मे दम कर रखा है। केमरे चोरी की वारदात के बाद उन सभी स्थानो पर चिन्ता बढ गई जहा केमरे कम उंचाई पर लगे हे। ऐसे मे उन्हे चाहिये की केमरे ऐसे स्थान पर लगे जहा राह चलते चोरो की टेडी नजर नही पडे।