पायली में आग लगने से लाखों रुपए का सामान राख, जिंदा जल गई बकरी 

Oct 21, 2024 - 21:36
 0


जयपुर टाइम्स 
रतनगढ़। रतनगढ़ तहसील के गांव पायली में सोमवार को अज्ञात कारणों से झौपड़ों में आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपए का सामान व एक बकरी जिंदा जल गई। जानकारी के अनुसार गांव के श्रवणसिंह पुत्र रूढसिंह व नरपतसिंह पुत्र मांगूसिंह राजपूत के घर में बने झौपड़ों में आग लग गई। घटना में तीन झौपड़ें तथा एक बकरी जिंदा जल गई। भाजपा नेता जसवंतसिंह पायली ने बताया कि श्रवणसिंह के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है तथा उसका घरेलू सामान नोहरे में बने झौपड़ों में रखा हुआ था। सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में घरेलू सामान, पशु चारा जल गया, जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं नरपतसिंह के घर में बने एक झौपड़ें में लगी आग से पशु चारा व एक बकरी जिंदा जल गई, जिससे करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणजन एकत्रित हो गए तथा निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।