चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी से लूटी गई सोने की चैन की बरामद सामली उत्तरप्रदेश से की गई चैन बरामद

Jun 17, 2023 - 16:10
 0
चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी से लूटी गई सोने की चैन की बरामद  सामली उत्तरप्रदेश से की गई चैन बरामद

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया

अजीतगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन व  अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में मु.न. 64/23 धारा 382 भादस में दर्ज प्रकरण में आरोपी किशन बावरिया पुत्र पूरणमल बावरिया निवासी खानपुर कला पुलिस थाना झिनझाना जिला सामली उत्तरप्रदेश से सामली उत्तरप्रदेश से महिला के गले से तोड़ी गई चैन पीसी के दौरान बरामद किया गया।आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि दिनांक 16-02-2023 को प्रार्थी मुकेश कुमार मित्तल पुत्र मालीराम मित्तल निवासी श्याम कॉलोनी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात व्यक्ति ने परिवादी की माँ के गले से चैन तोड़कर ले गया।आदि रिपोर्ट पर अनुसंधान शुरू किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिससे पीसी पर सामली उत्तरप्रदेश से चैन बरामद की गई।आरोपी से अनुसंधान जारी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।