बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना

Oct 22, 2024 - 22:05
 0


जयपुर टाइम्स 
रतनगढ़। राजकीय महात्मा गॉंधी विद्यालय बापूनगर के बालक बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना हुआ। जिसको समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल और संदर्भ व्यक्ति नंदलाल स्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल प्रमुख दर्शनीय स्थलों जीण माता मंदिर, शाकम्भरी माता मंदिर व लोहार्गल का भ्रमण कर सांयकाल वापस रतनगढ लौटेगा। विद्यार्थियों के साथ दल प्रभारी के रूप में रामनिवास बोयल, विनोद सोगन, मंजुला चाकलान,अनिता, सावित्री, दिनेश कुमार शर्मा, ताराचंद, इमरान खान, सुरेश कुमार, अलका शर्मा आदि गए है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।