गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेयजल आपूर्ति को लेकर 'दिशा' की बैठक में दिए दिशा निर्देश 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेयजल आपूर्ति को लेकर 'दिशा' की बैठक में दिए दिशा निर्देश 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। गर्मी की शुरुआत के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में होने वाली जलापूर्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को दिशा की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले जोधपुर फलौदी जिले के जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्र और राज्य बजट के क्रियान्वयन, विकास से जुड़े मुद्दे और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं जोकि राज्य सरकार के मार्फत क्रियान्वयन होती हैं, उन सभी की प्रगति की समीक्षा के लिए व्यवस्थाएं बनी हैं, उन्हें व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने के लिए दिशा कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया। सभी मुद्दों पर विस्तार चर्चा की गई है। खासकर पेयजल की समस्याओं को लेकर पश्चिम क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी होने के कारण यहां पर पेयजल की समस्या गर्मी के मौसम में बनी रहती है। इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई है। दिशा की बैठक के बाद में छह मुख्य बिंदु शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता और पेयजल के विषय में विस्तृत बातचीत की है। बैठक के बाद में निश्चित तौर पर सभी विषय में गुणात्मक सुधार होगा। दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक अर्जुन लाल गर्ग, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।