अवैध वन उपज परिवहन पर वन विभाग ने दो पिकअप की जप्त , दोनों चालक हुए फरार

श्रीमाधोपुर
उपवन संरक्षक सीकर के द्वारा अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में के अन्तर्गत श्री भवानी सिंह, उपवन संरक्षक सीकर के निर्देशानुसार गस्त के दौरान दो पिकअप गाड़ियां अवैध रूप से वन उपज परिवहन करते हुए जप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया
दोनो पिकअप गाड़ियों में अवैध रूप से बुरादा और पंचमेल लकड़ियां की पाई गई
दोनों पिकअप को सुरक्षार्थ पौधशाला रींग्स में खड़ा किया गया । पिकअप चालक मौके से मौका पाकर फरार हो गए जिनका वन अपराध का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्रीमाधोपुर फोरेस्टर श्री रवि सिंह भाटी को सौंपा गया है। कार्यवाही के दौरान देवेन्द्र सिंह राठौड क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमाधोपुर, रवि सिंह भाटी फोरेस्टर श्रीमाधोपुर सदर, मीनू चौधरी वनरक्षक व बीर इंचार्ज, भाबरमल मौके पर उपस्थित रहे।