खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई, 04 नमूने लिये

चूरू़। जिले में रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने विशेष अभियान चलाकर सरदारशहर में 04 नमूने लिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाये जा रहा विशेष अभियान के तहत 04 नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि सरदारशहर में स्थित वर्धमान एन्टरप्राइजेज से फ्रूट डिंक्स व लिची ज्यूस का एक -एक नमूना लिया गया है । जय दुर्गा एन्टरप्राइजेज से फ्रूट डिंक्स लिची व सुनील कुमार ठठेरा फर्म से फ्रूट डिंक्स माजा का नमूना लिया गया।
सभी नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।