राजलदेसर में पुष्कर महोत्सव को लेकर धर्म ध्वजारोहण की की स्थापना

Jan 8, 2023 - 15:49
 0
राजलदेसर में पुष्कर महोत्सव को लेकर धर्म ध्वजारोहण की की स्थापना


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर भोला बाबा बगीचे में बगीची के महंत संत श्री सोमनाथ महाराज के सानिध्य में पुष्कर महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज बगीची प्रांगण में धर्म ध्वजारोहण विधि विधान एवम मंत्रोच्चारण के साथ किया गया कार्यक्रम में संत सुरजीत नाथ महाराज काननाथ महाराज संत शिवेंद्र स्वरूप महाराज मनोहर नाथ बगीची के सेवक ख्यालीराम नाई भीकमचंद सुथार देवकिशन सुथार हनुमान माली भवानी सैनी जगदीश पुरोहित ललित दाधीच रामावतार शर्मा परमेस्वर शर्मा सांवरमल प्रजापत भगवानदास स्वामी कमलदान चारण मगतमल नाई धनाराम आचार्य धनाराम नाई चांद मल तंवर  किशन नाथ जयचंद महाराज आदि भक्त व महिलाएं उपस्तिथ थे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।