एचपी नेमीवाल खाद्य सुरक्षा व सतर्कता समिति के सदस्य मनोनीत

Jan 8, 2025 - 21:05
 0
एचपी नेमीवाल खाद्य सुरक्षा व सतर्कता समिति के सदस्य मनोनीत


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। हनुमान प्रसाद नेमीवाल निवासी गोदू का बास ( मंडावा) को राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा व सतर्कता समिति का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया। राजस्थान सरकार ने आदेश पारित कर गोदू का बास (मंडावा ) निवासी हनुमान प्रसाद नेमीवाल (शिक्षाविद व समाजसेवी ) को खाद्य सुरक्षा व सतर्कता समिति का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए जाने पर पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, पूर्व प्रधान सुशीला सिगड़ा, जिला महामंत्री राजेश दहिया, महामंत्री महेंद्र चंदवा, राजेश धाबाई, पार्षद संदीप शर्मा, संदीप परिहार, इब्राहिम रंगरेज़, रामस्वरूप चोपदार, राधेश्याम सैनी, सुल्तान जी सरपंच सहित समस्त क्षेत्रवासियो ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।