श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई जल के अभाव में लोग पलायन को मजबूर - डाक्टर योगेश यादव

Apr 11, 2023 - 16:09
 0
श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई जल के अभाव में लोग पलायन को मजबूर - डाक्टर योगेश यादव

सोमवार को अरुण पैलेस में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

12 से 19 अप्रैल तक जलयात्रा निकालने की दी जानकारी
श्रीमाधोपुर

        डॉ योगेश यादव की सुजलाम संस्थान द्वारा 12 से 19 अप्रैल तक श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी जल संरक्षण ,पर्यावरण सुरक्षा एवं कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना लाने की मांग के लिए जलयात्रा निकाली जाएगी।
 यात्रा के संयोजक डॉ योगेश यादव ने कहा कि विश्व स्तर पर श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र पेयजल की दृष्टि से दसवें स्थान का सूखाग्रस्त घोषित है। पानी की किल्लत के कारण लोग पलायन को मजबूर हैं।
सह संयोजक डॉ कविता यादव ने महिलाओं की पीड़ा को जन जागृति से सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
 पर्यावरण प्रेमी अमृता देवी अपना संस्थान के प्रांतीय प्रमुख विवेकानंद जोशी ने कहा कि जलयात्रा का मकसद विरोध या प्रदर्शन नहीं है बल्कि पानी की एक एक बूंद बचाना है।
यात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि श्रीमाधोपुर की जनता को शुद्ध पेयजल एवं सिंचाई जल मिले इस हेतु  एक लाख संकल्प पत्र भरवाकर माननीय राष्ट्रपति एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को सौंपे जाएंगे।
यात्रा के दौरान जल पंचायत , जन जागृति हेतु मसाल जुलूस, मौन जुलूस , पैदल मार्च,15 अप्रैल को रात 8 बजे कवि सम्मेलन किया जाएगा।
जलयात्रा के समन्वयक दिलीप राष्ट्रवादी,दिलीप शेखावत व मुकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा 12 अप्रैल को सुबह नौ बजे त्रिवेणी धाम से प्रारंभ होगी। 12 अप्रैल को अजमेरी,13 को काला कोटा,14 को कल्याणपुरा ,15 को  अजीतगढ़,16 को मूंडरू,17 को कंचनपुर,18 को अरनिया में रात्रि चौपाल का आयोजन रखा गया है।
यात्रा के दरम्यान शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलयात्रा निकालकर जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं नहर लाने की मांग का संदेश दिया जाएगा।
संस्थान की ओर से पत्रकारों को एक एक पौधा बतौर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर जलयात्रा के नहर लाओ श्रीमाधोपुर बचाओ  पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।