नाला बना जी का जंजाल, परेशान हो रहे हजारों वाहन चालक

Jun 19, 2023 - 14:33
 0
नाला बना जी का जंजाल, परेशान हो रहे हजारों वाहन चालक


सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर की छापर रोड़ स्थित सम्राट होटल के पास सड़क का नाला आम लोगों और वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है। दरअसल यहां पर करीब एक फुट चौड़ा नाला है, जिसके कारण छोटे वाहनों, कार, ऑटो, बाईक आदि के टायर इस नाले में फंस जाते हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार-बार वाहनों के फंसने के चलते आस-पास के दुकानदारों को दिनभर लोगों की मदद के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। ऑटो चालक धीरज जाट ने बताया कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना आवश्यक है, क्योंकि वाहन चालकों को काफी आर्थिक हानि इसके कारण हो रही है। दूसरी ओर साकिर खान बैसवा ने बताया कि सुजानगढ़ शहर का एंट्री पोईंट होने के कारण यहां से दिनभर हजारों वाहनों का आवागमन होता है और लोग परेशान रहते हैं। नरेंद्र चौहान ने बताया कि दिनभर परेशान होते लोगों को देखना आम बात हो गई है। हालांकि इस समस्या के समाधान के प्रयास भी प्रशासन ने किए, लेकिन कोई प्रयास अब तक सफल होता नजर नहीं आ रहा है और जनता परेशान है। लेकिन यह मामला ऐसा है कि यहां पर समस्या का स्थायी समाधान हाथों-हाथ होना आवश्यक है। क्योंकि जल निकासी के लिए सड़क के बीच से बनाया गया नाला अब नासूर की समस्या बनता जा रहा है।
 दूसरी ओर इस मामले में सभापति निलोफर गौरी ने बताया कि इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग से भी बात हुई है और समस्या का जल्द ही परमानेंट समाधान किया जायेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।