आरोपों के बारें में सौंपे दस्तावेजी साक्ष्य व जवाब

सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजकीय दुर्गादत फतेहपुरिया अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य में कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग तथा लोकार्पण कार्यक्रम में हुई बिजली चोरी, निजी मेडिकल स्टोर के प्रचार के मामले की जांच को लेकर एडीएम सुजानगढ़ द्वारा गठित की गई टीम को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अपना पक्ष लिखित में सौंपा गया है। इस हेतु तहसील कार्यालय पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मौसूण के नेतृत्व में लिखित जवाब पेश किया गया। जवाब में बताया गया है कि राजकीय फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में पीएमओ द्वारा निजी मेडिकल का प्रचार-प्रसार करवाया गया और फ्लेक्स सभास्थल के मंच पर लगाया गया। बिना स्वीकृति के निजी मेडिकल का बैनर लगवाकर सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसी प्रकार विद्युत विभाग के पोल से सीधे तार खींचकर बिजली चोरी करवाई गई। जवाब में बताया गया है कि 19 लाख का कार्य जब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने किया है, तो बाकी 37 लाख रूपये किस-किस मद में किस प्रकार खर्च हुए इसकी जानकारी दी जावे और क्या इसके लिए एन यू एच एम की स्वीकृति ली गई थी, इसकी भी जांच हो। इसी प्रकार अस्पताल के लिए विद्युत कनेक्शन थ्री फेस या नहीं, इसकी भी जांच हो। जवाब में आरोप लगाया गया है कि अपने निजी मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पीएमओ ने बिना थ्री फेस कनेक्शन के ही अस्पताल चालू करवा दिया, जिसके कारण अनेकों उपकरण बंद रहते हैं। इसी प्रकार लैब की छत खराब थी, जिसके पानी टपकने लगा, बावजूद इसके जल्दबाजी में अस्पताल शिफ्ट करवाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ का प्रयास क्यों किया गया? काफी सारे आरोपों का जिक्र करते हुए पीएमओ पर विभागीय कार्यवाही करने तथा दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की गई है।