चिकित्सकों की रैली

Mar 27, 2023 - 14:53
 0
चिकित्सकों की रैली

सवाई माधोपुर राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए राईट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है । इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर में निजी चिकित्सा संस्थानों से जुड़े चिकित्सकों द्वारा राईट टू हेल्थ बिल के विरोध में रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया , IMA सवाईमाधोपुर के नेतृत्व में चिकित्सको की रैली सामान्य चिकित्सालय से रवाना होकर कोतवाली ,आलनपुर ,हम्मीर सर्किल ,सिटी मॉल ,अंबेडकर सर्किल होते हुवे कलेक्ट्रेट पंहुँची । चिकित्सकों की रैली मैं IMA सवाईमाधोपुर शाखा के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में निजी चिकित्सकों ने भाग लिया । चिकित्सको का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया राईट टू हेल्थ बिल पूर्ण तया असंवेधानिक और अव्यवहारिक है  ,सरकार इस काले कानून को वोटों की राजनीति के चलते जबरन निजी चिकित्सकों पर थोपना चाहती है । लेकिन निजी चिकित्सक इस बिल को कभी बर्दास्त नही करेंगे और सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा ।चिकित्सकों ने रैली के माध्यम से प्रदर्शन करते हुवे राज्य सरकार से राईट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।