किसानों को 6 घंटे बिजली नहीं मिलने व कम वोल्टेज से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम, चार घंटे तक लगाया जाम, एक्सईएन के आश्वासन के बाद हटे किसान  

Aug 12, 2023 - 15:49
Aug 12, 2023 - 15:50
 0
किसानों को 6 घंटे बिजली नहीं मिलने व कम वोल्टेज से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम, चार घंटे तक लगाया जाम, एक्सईएन के आश्वासन के बाद हटे किसान  

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में कम वोल्टेज व पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं मिलने से किसान परेशानी झेल रहे है तथा लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भादासर एईएन कार्यालय के अंतर्गत 33 केवी के 18 जीएसएस पर कम वोल्टेज व 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होने पर 4 हजार कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे है। जिसके कारण किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को किसानों ने बंधनाऊ गांव में सरदारशहर बीकानेर रोड़ पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चार घंटे तक चक्का जाम रखने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई। किसानों ने 6 घंटे बिजली व कम वोल्टेज को सुधारने की मांग को लेकर आंदोलन किया। सरपंच मांगीलाल सारण ने बताया कि बंधनाऊ दिखनादा व बंधनाऊ उतराधा में चार जीएसएस के अंतर्गम 1200 कृषि कनेक्शनों की बिजली प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है। जिसके कारण मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ा। किसानों के बढते विवाद को देखते हुए विभाग के एक्सईएन चिमनलाल ऐरी, डीएसपी पवन कुमार, सीआई मदनलाल विश्नोई मौके पर पहुंचकर आरएलपी नेता लालचंद मूंड और किसान नेता भगवानाराम जाखड़ के नैतृत्व में बैठक करते हुए 6 घंटे बिजली देने व एक बड़ा ट्रांर्सफार्मर लगाने अलग से फीडर चालू करने का आश्वासन दिया। उसके बाद किसानों ने मुख्य सड़क पर लगाया गया धरना हटाया। मुखराम सारण व रामचंद्र चोटी ने बताया कि कम वोल्टेज बिजली सप्लाई के कारण यहां के किसान अपनी फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण फसलें भी खराब हो रही है। कृषि कनेक्शनों पर मोटर चलाकर सिंचाई करने के लिए कम से कम 425 वोल्टेज बिजली सप्लाई आवश्यक है। लेकिन वर्तमान में मात्र 200 से 225 वोल्टेज ही बिजली सप्लाई मिल रही है वो भी मात्र 2 से 3 घंटे ही मिलती है। इतने कम वोल्टेज में अगर किसान रिस्क लेकर फसलों की सिंचाई के लिए कृषि कनेक्शनों की मोटरें चलाते है तो मोटरें जल जाती है। जिसके कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस मौके पर भगवानाराम जाखड़, परमेश्वरलाल सारण, गिरधारीलाल, श्रवण कुमार, रामचंद्र, मुखराम, रामूराम, दौलतराम, भंवरलाल आदि किसान उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।