सीएलजी की बैठक में दशहरे की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा 

Oct 11, 2024 - 20:42
 0


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ शहर थाना पुलिस चौकी में शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे शनिवार को दशहरे के मौके पर माता दुर्गा के विसर्जन जुलूस, रावण दहन की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह साहू, चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया, नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी, शिक्षाविद् पवन गोयनका, सुभाष जाजोदिया, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, भाजपा नेता ललित पंवार, सज्जन हापास, पार्षद सद्दाम, विष्णु शर्मा, पूर्व पार्षद नबील अहमद,  जाफर, सत्यनारायण सैनी, राजेंद्र माटोलिया, विनोद सैनी, कांस्टेबल अशोक कुमार, विनोद कुमार सहित कई नागरिक मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।