सड़क पर पड़ा गंदा पानी, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार

Mar 14, 2023 - 15:47
 0
सड़क पर पड़ा गंदा पानी, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार


तारानगर


तारानगर  के मंत्रियों के कुवे के पास मुख्य मार्ग जो बहुत से वार्डो का चौराहा है और शहर के लोग बायपास इसी रास्ते से गुजरते है इस रास्ते से आवागमन बहुत ज्यादा रहता है जिससे आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना होता है और बूढ़े आदमी और बीमार आदमी फिसलने के कारण चोटिल भी हो जाते है पूरे तारानगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है 

युवा दल के संरक्षक मुकेश फगेड़िया ने बताया कि नगरपालिका भू माफिया को सरक्षण देने में लगी हुई है इस अवसर पर कैलाश भाटी, सुरेश शर्मा, अंकित, भोमाराम प्रजापत, ख्यालीराम, पवन, दौलतराम आदि उपस्थित थे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।