दिलीप व्यास ने की सरदारशहर से देशनोक धाम की दंडवत यात्रा शुरू, 155 किलोमीटर की यात्रा 2 महीनें में होगी पूरी, रोजाना चलेंगे 3 किलोमीटर
सरदारशहर। शहर के सूर्य नगर कॉलोनी निवासी करणी माता के परम भक्त दिलीप व्यास पुत्र देवीदत्त व्यास ने सरदारशहर से देशनोक करणी माता धाम की दंडवत यात्रा शुरू की है। इस अवसर पर करणी माता के परम भक्त डॉ गुलाब सिंह के सानिध्य में गाजे बाजे व करणी माता के जयकारों के साथ यात्रा को रवाना किया गया। दलिप व्यास ने बताया कि लंबे समय से उनकी देशनोक धाम की दंडवत यात्रा करने की इच्छा थी। अब करणी माता की कृपा से शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि 155 किलोमीटर की यात्रा करीब 2 महीने में पूरी होगी और वो रोजाना 3 किलोमीटर दंडवत यात्रा करेंगे। इस अवसर पर डॉ गुलाब सिंह, देवीदत्त व्यास, श्री चंद व्यास, विष्णु शर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनी डूंगरगढ़, भंवरलाल महला, उमेददान दूदू, मधुदान देशनोक, राजेश सोनी दिल्ली, सुमन जयपुर, ओमप्रकाश जोशी काठमांडू, शंकरलाल पांडिया, हरीराम सहू, राजू भक्त जयसंगसर, सोहनलाल पुरोहित मेलूसर, लक्ष्मी नारायण पांडिया पुलासर सहित महिलाएं उपस्थित रही।