राघा बड़ी में धाणक समाज ने किया विधायक कृष्णा पुनिया का भव्य स्वागत, मेघवाल समाज बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, क्षेत्र में प्रत्याशियों की भागदौड़ बढ़ती जा रही है। आज सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पुनिया का गाँव राघा बड़ी में धाणक एवं मेघवाल समाज ने भव्य स्वागत किया और आने वाले चुनाव में समाज के लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालवाने का आह्वान किया। गाँव राघाबड़ी में मेघवाल समाज ने बसपा छोड़ विधायक कृष्णा पुनिया के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए इस दौरान आमजन ने मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसके बाद सिद्धमुख में विधायक कृष्णा पुनिया ने जगह जगह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मज़बूत करने की योजना बनाई। इस दौरान कई जगहों पर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ बैठकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपना अहम योगदान देने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल-मालाओं, चुनरी एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।
विधायक कृष्णा पुनिया में कहा कि 2018 में मैंने जो जनता से वादा किया वो सारे वादे पूरे किए हैं और राजगढ़ में विकास के आयाम स्थापित हुए हैं सरकारी कॉलेज, घर घर पानी के कनेक्शन, सड़क, खेल स्टेडियम, शहर में पार्क, हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन, ट्रोमा सेंटर, अग्रेजी मीडियम स्कूल आदि विकास कार्य गत 5 साल में करवाये हैं जो पिछले 40 साल में भी नहीं हुए आज राजगढ़ की जनता विकास को चुनेगी और 25 नवम्बर 2023 को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुनिया, नगर अध्यक्ष पवन सेनी, माईराम पुनिया, दलीप पुनिया, रामानन्द पुनिया, गुगनराम पुनिया, रामसिंह पुनिया, बलेराम मेहरा, सतवीर मेघवाल, सुनील मेहरा, किताबों धानक, लीलूराम धाणक, सुरेंद्र मेहरा, सुमेर पुनिया, संदीप पुनिया, महेंद्र पुनिया, सोमवीर तेतरवाल, महावीर पुनिया, बलबीर मेहरा, ओमप्रकाश मेहरा, रोहतास पुनिया, हीरासिंह पुनिया मिथुन धाणक, रामकिशन धाणक, मनोज धानक आदि मौजूद थे।