देवनारायण योजना में निशुल्क स्कूटी मिलने पर किया सम्मान

Jan 7, 2025 - 20:12
 0
देवनारायण योजना में निशुल्क स्कूटी मिलने पर किया सम्मान


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। बड़ागांव गुर्जरों की नंगली निवासी होनहार बालिका धोली गुर्जर पुत्री जयचंद गुर्जर को देवनारायण योजना से निशुल्क स्कूटी मिलने पर ग्राम वासियों ने पुष्य वाला पहनाकर देवसेना का मोमेंट देकर सम्मान किया। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज की बालिकाओं को इस बार देवनारायण योजना से जिले भर में 580 स्कूटी मिल चुकी है। इस मौके पर कमला देवी, मनीषा गुर्जर, विमला देवी, देवसेना के गुढ़ा गोरजी अध्यक्ष सुमेर धाबाई, भगत मनोहर लाल खटाना, राहुल गुर्जर, विक्रम गुर्जर, सचिन गुर्जर मौजूद रहे। उधर दूसरी बालिका रवीना खटाना पुत्री भगवान राम गुर्जर को स्कूटी मिलने पर उसका भी सम्मान किया गया। इस मौके पर मूलचंद खटाना, प्रभात खटाना, उम्मेद खटाना, जानकी देवी, सरोज देवी, संजू देवी, उजाला, निशु, ज्योति, मनीष, अंकित, अशोक अध्यापक, रामजीलाल चारावास मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।