डांग क्षेत्र के विद्यालयों, अस्पतालों एवं आंगनबाड़ियों का प्राथमिकता से हो विकास: मुख्य कार्यकारी अधिकारी

May 1, 2023 - 16:26
 0
डांग क्षेत्र के विद्यालयों, अस्पतालों एवं आंगनबाड़ियों का प्राथमिकता से हो विकास: मुख्य कार्यकारी अधिकारी


सवाई माधोपुर, 1 मई। सवाई माधोपुर जिले की डांग क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की डांग क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अस्पतालों के विकास कार्यो हेतु ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, स्मार्ट कक्षा-कक्ष एवं पुस्तकालयों के निर्माण कार्यो के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अस्पतालों का भी जीर्णोद्वार एवं विकाय कार्यो हेतु डेढ़ करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन करवाकर राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर भिजवाया जा रहा है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता, उप निदेशक कृषि रामराज मीना, प्रधान मंजू गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।